कलाल समाज को एक मंच पर लाना मेरी प्राथमिकता : रवि शिवहरे।
कलाल समाज को एक मंच पर लाना मेरी प्राथमिकता : रवि शिवहरे
धौलपुर 3 जनवरी राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती अर्चना जायसवाल ने धौलपुर जिले में रवि शिवहरे को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है इनकी नियुक्ति पर अर्चना जायसवाल का आभार मानते हुए शिवचरण हाडा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, हिंदुस्तान एक्सप्रेस समूह के प्रधान संपादक चंद्र प्रकाश शिवहरे, ग्वालियर समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद शिवहरे,नवल शिवहरे मुरैना, बाड़ी समाज के संरक्षक भगवान स्वरूप शिवहरे, राजू शिवहरे, दीपक शिवहरे ने प्रसन्नता व्यक्त की है इस अवसर पर रवि शिवहरे ने कहा वह समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का प्रयास करेंगे और सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रवि शिवहरे को जिला अध्यक्ष बनने पर हरदेव नगर धौलपुर में स्वागत किया इसमें कलाल समाज से रामू जैसवाल, अशोक शिवहरे , रवि शिवहरे बाबा, मयंक शिवहरे, अजय शिवहरे , कन्हैया लाल गुप्ता , और क्षत्रिय समाज से अजय राठौर, राजबहादुर सिसौदिया, ब्राह्मण समाज से रामकुमार दुबे दद्दा, राजकुमार शर्मा, अग्रवाल समाज से मोहित अग्रवाल, सिख समाज से कमलजीत सिंह, जागृति समिति के सचिव मुकेश सक्सेना पुरस्कृत शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दयाकान्त सक्सेना, मुस्लिम समाज से बबलू खान सदर, शराफत खान उर्फ बल्ले, बघेल समाज से कालीचरण बघेला, गुर्जर समाज से डॉक्टर हरि सिंह बिधूड़ी , राहुल बिधूड़ी एवं अश्वनी श्रीवास्तव, चंद्रकांत सक्सैना, पीतांबरा भक्त मंडल धौलपुर के सदस्यों ने एवं अमावस्या भोजन समिति धौलपुर के सभी सम्माननीय सदस्यों ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं अंत में रवि शिवहरे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया