रूस-यूक्रेन जंग के बीच फिर सनका तानाशाह, बनवा रहा सुसाइड ड्रोन

रूस-यूक्रेन जंग के बीच फिर सनका तानाशाह, बनवा रहा सुसाइड ड्रोन

रूस-यूक्रेन जंग के बीच फिर सनका तानाशाह, बनवा रहा सुसाइड ड्रोन

उत्तर कोरिया के सैनिक रूस की ओर से यूक्रेन के खिलाफ लड़ रहे हैं. तानाशाह किम जोंग उन लगातार युद्ध में हर तरीके से रूस का साथ दे रहा है. अभी हाल में रूस-यूक्रेन के जंग में इस्तेमाल हो रहे 'सुसाइड ड्रोन' के तर्ज पर तनाशाह ने अपने देश में इसके बड़े पैमाने पर उत्पादन का आदेश दिया है।

सुसाइड ड्रोन के बड़े स्तर पर उत्पादन के आदेश देने के बाद किम जोंग उन ने सेना के अधिकारियों संग बैठक किया. बैठक के दौरान उत्तर कोरिया की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने और रक्षा के उपायों को मजबूत करने पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने सुसाइड ड्रोन के परीक्षण का भी सुपरविजन किया।