जयपुर: श्रीगंगानगर माता-पिता का आशीर्वाद लेकर वाराणसी निकले श्याम रंगीला, PM मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
जयपुर: श्रीगंगानगर माता-पिता का आशीर्वाद लेकर वाराणसी निकले श्याम रंगीला, PM मोदी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
श्रीगंगानगर पीएम मोदी के सामने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन श्याम रंगीला खासे चर्चा में आ गए हैं. रविवार को वे राजस्थान के अपने गांव पहुंचे और माता-पिता से मुलाकात के बाद उनका आशीर्वाद लिया और वाराणसी के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी मुलाकात की।
अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र के कॉमेडियन कलाकार श्याम रंगीला ने वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस ऐलान के साथ ही श्याम रंगीला चर्चा में आ गए हैं. रायसिंहनगर उपखंड की ग्राम पंचायत मोहकमवाला निवासी श्याम रंगीला रविवार को अपने गांव पहुंचे और माता-पिता और ग्रामीणों का आशिर्वाद लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो गए. श्याम रंगीला के पिता जवाहर लाल और माता जमना देवी व ग्रामीणों ने माला पहनाकर व आशीर्वाद देकर रवाना किया।