धौलपुर : मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन  

धौलपुर : मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन  
धौलपुर : मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन  

धौलपुर : मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन 

मतदान कार्मिक पूर्ण निष्ठा के साथ निर्भीक होकर मतदान कराएं - जिला निर्वाचन अधिकारी

 विधानसभा निर्वाचन-2023 मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण के अंतिम शिविर को जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने महाराणा स्कूल धौलपुर में पहुंचकर मतदान कर्मियों को संबोधित कर आवश्यक निर्देश दिए। जिले में मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से हुई है और 19 नवंबर को शिविर का सफल समापन हुआ। कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने महाराणा स्कूल पहुंचकर प्रशिक्षणरत अधिकारी,कर्मचारियों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सुविधा केन्द्र पर मतदान हेतु वोटर आईडी कार्ड लाने एवं भाग संख्या की जानकारी कर आने के निर्देश दिये हैं ताकि उन्हें मतदान में कोई असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि वोटर आईडी कार्ड न होने की स्थिति में अन्य 12 दस्तावेजों आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, फोटो युक्त पास बुक, दिव्यांग पहचान पत्र, स्वास्थ्य बीमा कार्ड जो श्रम विभाग द्वारा जारी हो, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, भारतीय पासपोर्ट, सरकार या सार्वजनिक उपक्रम द्वारा जारी पहचान पत्र, महापंजीयक जनगणना द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, एमपी या एमएलए को जारी आईडी कार्ड इत्यादि दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज दिखाकर अपना मतदान कर सकते हैं। प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। जिले में आगामी 25 नवम्बर को सुव्यवस्थित रूप से मतदान कराने के लिये मतदान दलों का गठन किया गया है। मतदान दलों को सैद्धांतिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों को मतदान कराने के प्रकिया, उनके अधिकार-कर्तव्य, मतदान संबंधी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों, मतदान संबंधी नियम और कानूनों आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने मतदान दल कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान की प्रक्रिया संबंधी हर गतिविधि को ध्यान से समझें ताकि किसी भी तरह की समस्या का समाधान किया जा सके। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण तिवारी, सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर,आरओ मनीष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।