धौलपुर : निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदान प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन करें माइक्रो आब्जर्वर- चुनाव पर्यवेक्षक
धौलपुर : निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मतदान प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन करें माइक्रो आब्जर्वर- चुनाव पर्यवेक्षक
निर्वाचन विभाग द्वारा विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव हेतु क्रिटिकल मतदान केंद्र के सूक्ष्म अवलोकन हेतु नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण नगर परिषद सभागार धौलपुर में जनरल ऑब्जर्वर के निर्देशन में दो पारियों में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में जनरल ऑब्जर्वर धौलपुर एवं राजाखेड़ा तथा बाड़ी एवं बसेड़ी ने माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान दिवस पर मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया में पहचान सुनिश्चित करने, उनके मतदाता रजिस्टर में अभिलेख संधारण, ईवीएम और वीवीपेट के सही संचालन सहित वोटिंग कंपार्टमेंट की गोपनीयता बनाए रखने हेतु विविध निर्देश देते हुए कहा कि वह चुनाव आयोग के निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने हेतु अपना फीडबैक लिखित रूप में तथा आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल के माध्यम से उन्हें प्रेषित करें। उन्होंने मतदान केंद्र पर उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं की बैठक व्यवस्था, उनके मतदान केंद्र से अंदर बाहर आने जाने, संचलन सीट का संधारण एवं उनकी उपस्थिति में मॉक पोल और ईवीएम सीलिंग के कार्यों को सूक्ष्म रूप से अवलोकन करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान दिवस से एक दिन पूर्व मतदान केंद्र की आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को देखने के साथ मतदाताओं की प्रथम मतदान अधिकारी द्वारा की गई पहचान, द्वितीय मतदान अधिकारी द्वारा अमिट स्याही के अंकन एवं मतदाता रजिस्टर में उनकी पहचान पत्र के अंकन अनुपस्थित शिफ्टेड और मृत मतदाता सूची के अनुरूप वोटिंग प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने मतदाताओं की पहचान के लिए उनकी उंगली पर लगाई जाने वाली अमिट स्याही के सही तरीके तथा वोटिंग कंपार्टमेंट की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि मतदान की गोपनीयता बनाए रखने हेतु वोटिंग कंपार्टमेंट को सही स्थान पर बनाए जाने की व्यवस्था पीठासीन अधिकारियों के साथ वहां उपस्थित बूथ लेवल अधिकारी को भी स्पष्ट की गई है। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर ने मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं, वहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षक अतुल चौहान एवं सुरेन्द्र दीक्षित को ईवीएम संचालन एवं उसकी सीलिंग के साथ मतदान प्रक्रिया को संभागियों को भली भांति समझाकर उनकी शंकाओं का निवारण करने के निर्देश दिए। दोनों पारियों के प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अतुल चौहान एवं सुरेन्द्र दीक्षित ने माइक्रो ऑब्जर्वर को मतदान प्रक्रिया एवं चुनाव संपन्न कराने के नियम की जानकारी देते हुए विशेष कैस को केस स्टडी के माध्यम से बताया, जिसमें क्लोज बटन,क्लीयर बटन के साथ ईवीएम के खराब होने पर उसके बदले जाने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में 160 माइक्रो ऑब्जर्वर ने अपनी शंकाओं का निवारण खुले सत्र में करते हुए फीडबैक रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की।