धौलपुर : मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न 

धौलपुर : मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न 

धौलपुर : मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन संपन्न

 सामान्य पर्यवेक्षकों भोस्कर विलास संदीपन एवं इंद्रेश्वर कलिता और पुलिस पर्यवेक्षक सुनीता सालुंखे वी ठाकरे ठाकरे तथा व्यय पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार बिस्वास की मौजूदगी में जिला कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार मतदान दलों का विधानसभा वार द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। जिले की चारों विधानसभाओं के लिये अलग-अलग रेंडमाइजेशन कर सक्रिय मतदान दलों का गठन किया गया। मतदान दलों के रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारियों के साथ-साथ अन्य मतदान अधिकारियों का यादृच्छन कर पुनर्गठन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने मतदान दलों के प्रशिक्षण एवं गठन के बारे में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मतदान केन्द्रों पर कानून व्यवस्था की दृष्टि से अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण तिवारी, सीईओ सुदर्शन सिंह तौमर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।