धौलपुर : राजीविका महिलाओं एवं अल्पसंख्यक मामलात विभाग के कार्मिकों द्वारा प्रवासी मतदाताओं के घर-घर जाकर दी मतदान की जानकारी
धौलपुर : राजीविका महिलाओं एवं अल्पसंख्यक मामलात विभाग के कार्मिकों द्वारा प्रवासी मतदाताओं के घर-घर जाकर दी मतदान की जानकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर के निर्देशानुसार विधान सभा आम चुनाव- 2023 के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की राजीविका महिलाओं द्वारा प्रवासी मतदाताओं के घर-घर जाकर 25 नवम्बर को राजस्थान विधान सभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील की गई एवं मतदान हेतु संकल्प पत्र भरवाये गये साथ ही मतदान दिवस संबंधित जानकारी के पोस्टर पेम्पलेट आदि को मय दिनांक एवं समय सहित सार्वजनिक स्थानों, राजीविका के जिला ब्लॉक एवं क्लस्टर लेवल फेडरेशन कार्यालयों में चस्पा कर मतदान करने हेतु अपील की गई। साथ ही स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यालय अल्पसंख्यक मामलात विभाग धौलपुर में कार्यरत कार्मिकों महेन्द्र प्रताप सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, प्रभजन सिनसिनवार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर प्रवासी मतदाताओं से सम्पर्क किया गया ।