हिंडनबर्ग-माधबी पुरी मामला: राहुल गांधी ने खड़े किये ये तीन सवाल  

हिंडनबर्ग-माधबी पुरी मामला: राहुल गांधी ने खड़े किये ये तीन सवाल  

हिंडनबर्ग-माधबी पुरी मामला: राहुल गांधी ने खड़े किये ये तीन सवाल 

हिंडनबर्ग और सेबी चीफ़ माधबी पुरी बुच मामले पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "ऐसा इसलिए क्योंकि स्टॉक मार्केट का नियमन करने वाली भारत की संस्था सेबी पर आरोप लग रहे हैं"। उन्होंने कहा "लाखों लोगों की जमापूंजी ख़तरे में है इसलिए इस मामले की जांच की जानी चाहिए"

राहुल के मुताबिक़ "इससे तीन बड़े सवाल उठते हैं. पहला ये कि आरोप लगने के बाद भी माधबी पुरी ने इस्तीफ़ा क्यों नहीं दिया."

"दूसरा, ईश्वर न करे अग़र बाज़ार में कुछ गड़बड़ हुई और निवेशकों को अपना पैसा खोना पड़े तो इसकी ज़िम्मेदारी कौन लेगा, सेबी चीफ़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर अडॉनी"।