इंदौर में बीच सड़क पर उतरा CM मोहन का हेलीकॉप्टर, असली वजह निकली कुछ और

इंदौर में बीच सड़क पर उतरा CM मोहन का हेलीकॉप्टर, असली वजह निकली कुछ और

इंदौर में बीच सड़क पर उतरा CM मोहन का हेलीकॉप्टर, असली वजह निकली कुछ और

इंदौर में सीएम मोहन यादव का हेलीकॉप्टर एमआर-12 रोड पर उतरा। यह सड़क इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही है, और अधिकारियों ने दावा किया कि यह सड़क 50 साल तक टिकेगी। सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए सीएम ने सड़क पर हेलीकॉप्टर उतारा, जिससे भीड़ जमा हो गई।