अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह होकर कार्य करें-प्रभारी मंत्री

अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह होकर कार्य करें-प्रभारी मंत्री

अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह होकर कार्य करें-प्रभारी मंत्री

धौलपुर : राज्य मंत्री गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य विभाग व जिला प्रभारी मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुए सरकारी कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा आगामी वित्तीय वर्ष के बजट के मद्देनजर विभिन्न वर्गों से प्रस्ताव प्राप्त किए।

जिला प्रभारी मंत्री श्री बेढ़म ने जिले में बिजली व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सरकार 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने की व्यवस्था करेगी। इसके लिए जब तक ट्रांसमिशन सिगनल विकसित हो तब तक आमजन को सहूलियत देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों से समन्वय करते हुए जनता को लाभान्वित करें। जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए रात्रि चौपाल कैलेंडर तैयार करें। अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह होकर कार्य करें।