फिर पिता बनने वाले हैं सीएम भगवंत मान: गणतंत्र दिवस समारोह में खुद दी जानकारी, कहा-मार्च में घर आएगी खुशी
फिर पिता बनने वाले हैं सीएम भगवंत मान: गणतंत्र दिवस समारोह में खुद दी जानकारी, कहा-मार्च में घर आएगी खुशी
सीएम भगवंत मान ने पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मान को मिली आतंकी धमकियों के मद्देनजर पूरे लुधियाना में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। वहीं मान का अध्यापकों के साथ-साथ कई जत्थेबंदियों ने विरोध भी किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान फिर से पिता बनने वाले हैं। ये जानकारी मान ने खुद गणतंत्र दिवस के अवसर पर लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के मैदान में रखे गए
मुख्यमंत्री मान ने अपने भाषण के दौरान जनता को खुशखबरी देते हुए कहा कि वह पिता बनने वाले हैं। मार्च तक उनके घर में खुशियां आएंगी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर 7 महीने की प्रेग्नेंट हैं।
बेटा होगा या बेटी, कभी जानने की कोशिश नहीं की
मान ने यह खुशी सामाजिक तौर पर इसलिए जाहिर की क्योंकि वह प्रदेश की जनता को इस खुशी के जरिए एक संदेश देना चाहते थे। सीएम मान ने बताया कि जब से उनकी पत्नी गर्भवती हुई है, उन्होंने कभी अपनी पत्नी का टेस्ट नहीं करवाया और टेस्ट करवा कर उन्होंने कभी यह जानने की कोशिश नहीं कि उनके घर बेटा आने वाला है या बेटी।.