बीकानेर: सोयाबीन तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान
बीकानेर: सोयाबीन तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान
बीकानेर: जिले के खाजूवाला में रावला मार्ग पर संजरवाला के पास ऑयल से भरे टैंकर में शुक्रवार रात को अचानक आग लग गई. टैंकर में करीब 22 टन सोयाबीन तेल भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि केबिन के तारों में शॉर्ट सर्किट के चलते यह घटना हुई. रास्ते पर चलते वक्त अचानक हुई इस घटना में गाड़ी चालक और खलासी ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई. आगजनी के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया. घटना के तुरंत बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस थाने में सूचना दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची.
लचर व्यवस्था आई सामने: सीमावर्ती खाजूवाला क्षेत्र में अग्निशमन गाड़ी नहीं होने के चलते ग्रामीणों ने अनूपगढ़ और बीकानेर में फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी. जिसके बाद बीकानेर व अनूपगढ़ से दमकल की गाड़ी पहुंची, लेकिन कई घंटों के बाद भी दोनों जगहों से दमकल नहीं पहुंच पाई और जब दमकल पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी और टैंकर पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था. हैरत की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इस दौरान पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जानकारी के अनुसार तेल का टैंकर गुजरात से श्रीगंगानगर जा रहा था.