धौलपुर : वोटिंग प्रक्रिया के समाप्त होने तक सभी नावों के आगमन पर रहेगा पावंद
धौलपुर : वोटिंग प्रक्रिया के समाप्त होने तक सभी नावों के आगमन पर रहेगा पावंद
व्यय पर्यवेक्षक भोस्कर विलास संदीपन ऑब्जर्वर द्वारा 18 नवम्बर शनिवार को लुहारी ,जाटोली ,कासिमपुर, गोपालपुर ,गुनुपुर मैहदपुरा बूड़ा, कठूमरा ,शंकरपुर आदि अति संवेदनशील और संवेदनशील पोलिंग स्टेशंस का बारीकी से निरीक्षण किया गया साथ ही बुढाघाट से शंकरपुर घाट तक चंबल नदी के द्वारा मध्य प्रदेश से राजस्थान में असामाजिक तत्वों के प्रवेश करने वाले बिंदुओं को भी नाव से चलकर सभी प्वाइंटों का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा थाना अधिकारी दिहोली को निर्देशित किया गया कि 24 नवंबर 2023 से वोटिंग प्रक्रिया समाप्त होने तक मध्य प्रदेश से राजस्थान में आने वाली सभी नावों को नहीं चलने के लिए पाबन्द किया जावे। व्यय पयवेक्षक प्रदीप कुमार बिस्वास ने बरैठा चैक पोस्ट का निरीक्षण किया।