मकराना : कुम्हार महासभा नही करेगी चुनाव में किसी को भी समर्थन
मकराना : कुम्हार महासभा नही करेगी चुनाव में किसी को भी समर्थन
नागौर जिलाध्यक्ष किशनलाल प्रजापति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके दी जानकारी
मकराना : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में रणभेरी बज चुकी हैं।इसी कड़ी में कुम्हार महासभा नागौर के जिलाध्यक्ष किशनलाल प्रजापति नान्दोली ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा कि कुम्हार महासभा एक गैर राजनैतिक संगठन हैं।जो इस चुनाव में नागौर व डीडवाना कुचामन जिले सहित राजस्थान में किसी राजनैतिक दल व निर्दलीय उमीदवारों को किसी भी तरह का समर्थन नही करती हैं।संगठन का उद्देश्य कुम्हार प्रजापति समाज के लिए हक अधिकारों व सामाजिक जाग्रति का कार्य कर रहा है।किशनलाल प्रजापति ने बताया कुम्हार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा का निर्देश हैं कि महासभा में सभी राजनैतिक दलों की विचारधारा से संबंध रखने वाले पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुड़े हुए है।इस लिए कुम्हार महासभा किसी भी उम्मीदवार व दल का समर्थन नही करेगी।जो भी महासभा का पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता महासभा के संविधान विरूद्ध कार्य करेगा