जयपुर : इम्फाल में तैनात राजस्थान के दो ईडी अफसरों को एसीबी ने किया गिरफ्तार
जयपुर : की एसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय के इंस्पेक्टर लेवल के एक अधिकारी और उसके सहियोगी को 15 लख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया... गिरफ्तार किए गए ED ऑफिसर नवल किशोर मीना से जयपुर एसीबी मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है।