धौलपुर(बाड़ी) में नष्ट करवाया 20 किलो बदबूदार मावा,पनीर और तेल बेसन के लिए 8 नमूने  

धौलपुर(बाड़ी) में नष्ट करवाया 20 किलो बदबूदार मावा,पनीर और तेल बेसन के लिए 8 नमूने  

धौलपुर(बाड़ी) में नष्ट करवाया 20 किलो बदबूदार मावा,पनीर और तेल बेसन के लिए 8 नमूने 

 आमजन को शुद्व व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में शुद्व आहार- मिलावट पर वार अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए खाद्य सुरक्षा टीम ने बाड़ी में महेश मावा भंडार पर दबिश देकर 20 किलो बदबूदार मावा नष्ट करवाया। साथ ही पनीर ,मावा तथा घी के नमूने लिए। इसी क्रम में पुरुषोत्तम बंसल किराना स्टोर से बेसन के तथा रघुपत तेल मिल से तेल नमूने लिए गए। बाड़ी में लिए गए कुल 8 नमूनों को जांच के लिए प्रयोग शाला भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आमजन को शुद्व खाद्य पदार्थों व मिलावट के प्रति जागरूक करने के तथा आमजन को स्वस्थ एवं स्वच्छ खाद्य पदार्थ एवं श्री अन्न यानि कि मोटा अनाज मिलेट की उपयोगिता हेतु जागरूक कर खाद्य कारोबारियों को स्वच्छ व स्वस्थ्य खाद्य पदार्थों के निर्माण, भंडारण, परिवहन एवं विक्रय के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मिलावटखोरों के विरुद्ध खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, विनियम 2011 के तहत कार्यवाही, निरीक्षण, नमूनीकरण, सर्विलेंस, जब्ती, नष्टीकरण का कार्य सतत रुप से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिलावट की शिकायत व्हाट्सएप नंबर 9462819999 पर भी की जा सकती है।