खेत में बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की लाश को लेकर पुलिस द्वारा फोटो - वीडियो लगातार वायरल किया गया था। करीब दो घंटे में पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति की पहचान रडतीया पुत्र भावला मानकर 72 वर्षीय निवासी नांद्रा ( टोपली ) चिरीया का ज्ञात होना बताया है।
बिस्टान। मंगलवार को बन्हैर बिस्टान मार्ग पर सडक किनारे राठौड धर्मशाला के पास एक वृद्ध की लाश खेत में मिली। घटना कि सुचना बिस्टान के पार्षद रूपेश राठौड ने बिस्टान थाने पर दी। आनन फानन में पुलिस घटना स्थल पहुंची। राहगीरों के द्वारा परिजनों को सुचना दी। पुलिस ने बताया की पार्षद रूपेश राठौड के खेत मे बुजुर्ग व्यक्ति की लाश मिली है।
इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की लाश को लेकर पुलिस द्वारा फोटो - वीडियो लगातार वायरल किया गया था। करीब दो घंटे में पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति की पहचान रडतीया पुत्र भावला मानकर 72 वर्षीय निवासी नांद्रा ( टोपली ) चिरीया का ज्ञात होना बताया है।
READ MORE - महाराष्ट्र में भीषण हादसा, दो जगहों पर 10 लोगों की मौत, कई घायल