जोधपुर ग्रामीण: चामु ब्लाईन्ड मर्डर केस का पर्दाफाष, पति निकला हत्यारा
जोधपुर ग्रामीण: चामु ब्लाईन्ड मर्डर केस का पर्दाफाष, पति निकला हत्यारा
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना चामू हल्का क्षेत्र के भालू अनोपगढ में हुए मर्डर का ख्ुालासा करते हुए मुलजिम केा गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः-
दिनांक 09.12.2023 को पुलिस थाना चामु पर जरिये टेलिफोन सरहद भालू अनोपगढ में मर्डर की इतला मिली। जिस पर पुलिस थाना चामु टीम अनोपगढ पहुंची। वहां एक लहूलुहान अवस्था में एक व्यक्ति मिला जिसके सिर एंव ऑख पर घाव होने से खुन का रिसाव हो रहा था। घर के पास बने एक झोपडे़ में एक महिला लहु लहवान अवस्था में मिली, जिसका नाम घर पर मिले घायल मजरूब भागीरथ से पुछा तो उसनें उसका नाम सुशीला बताया। जोकि घायल भागीरथ की पत्नि थी। पत्नी सुशीला देवी एंव उसके पास एक बालक अचेत अवस्था में पडा मिला जिसका नाम अरवीन्द उर्फ जयदेव होना बताया। बच्चा जीवित एंव अचेत होने से तुरन्त उपचार बाबत् लहुलवान अवस्था में उस बालक एंव भागीरथ को सरकारी वाहन 112 के साथ नजदीकी अस्पताल चामू रवाना किया गया। तत्पष्चात् लहुलुहान हालात में पड़ी सुषीला जो कि मृत होने से अस्पताल रवाना किया। मृतका के पति भागीरथराम पुत्र लिखमा राम मेघवाल निवासी भालू अनोपगढ पीएस चामू के दौरान इलाज दिये गये पर्चा बयान अनुसार अज्ञात मुलजिम के खिलाफ प्रकरण संख्या 184/2023 धारा 458,302,323 भादस में दर्ज कर अनुंसधान शुरू किया गया।
कार्यवाही विवरण:–
उक्त प्रकरण को जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा गंभीरता से लिया जाकर उक्त वारदात का पर्दाफाश करने हेतु विभिन्न टीमें गठित की गई। इन टीमों द्वारा कार्य प्रारम्भ किया जाकर श्री नवाब खां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जोधपुर ग्रामीण व श्री जयदेव सियाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयुसीएडब्ल्यु के सुपरविजन में श्री पदमदान वृताधिकारी वृत बालेसर के निर्देषन में श्री करणीदान उनि थानाधिकारी चामू के नेतृत्व गठित टीम द्वारा एकत्रित साक्ष्य एंव तकनीकी व अन्य साक्ष्य के आधार पर पाया गया कि मुलजिम भागीरथ राम व मृतका सुषीला के बीच पारिवारीक कारण से हुए झगडे में मुलजिम भागीरथ राम ने अपनी पत्नि सुषीला पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। मृतका सुषीला व भागीरथ राम के बीच बचाव मे आये पुत्र अरविन्द के भी चोट लगने सेेे घायल हो गया। मुलजिम भागीरथ राम द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में मुलजिम से विस्तृत अनुंसधान व पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार मुलजिमः-
1. भागीरथ राम पुत्र लिखमराम मेघवाल उम्र 38 साल निवासी भालू अनोपगढ थाना चामू
पुलिस टीम:-
उक्त कार्यवाही में मुख्य भुमिका निभाने वाले थानाधिकारी पुलिस थाना चामु करणीदान, करनाराम हैड कानि, देवीसिह हैड कानि, महिपाल कानि, भूराराम कानि, मनोज कानि, जयराम कानि, प्रेमसिह कानि,खींयाराम कानि, सुमेरसिह कानि, मोहनराम कानि चालक को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।