लोकसभा चुनाव : बूथ से शिकायत आने पर तुरंत पहुंचेगी वैन,4000 पुलिसकर्मी तैनात,119 मोबाइल वेन को गुगल मैप पर किया मैपिंग
लोकसभा चुनाव : बूथ से शिकायत आने पर तुरंत पहुंचेगी वैन,4000 पुलिसकर्मी तैनात,119 मोबाइल वेन को गुगल मैप पर किया मैपिंग
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में लोकसभा चुनाव को लेकर नवाचार किया गया है। इस बार फील्ड में तैनात पुलिस की मोबाइल वेन को गूगल मैप पर मैपिंग किया गया है। अभय कमांड सेंटर तैनात टीम पर इन वैन पर नजर रखेगी और कंट्रोल रुम पर कही से भी सूचना आने पर तुरंत नजदीकी वैन को रवाना करेंगी।ऐसे में पुलिस किसी भी घटना के समय क्विक रिस्पॉन्स देगी और तुरंत बूथ पर पहुंच जाएगी। लोकसभा चुनाव को शांति से सम्पन्न करवाने और कही से भी शिकायत आने पर तुरंत पुलिस का जाब्ता पहुंचने की व्यवस्था की गई है।एसीपी नरपत सिंह ने बताया कि पुलिस की क्विक रिस्पोंस के लिए मोबाइल वेन का लाइव ट्रेकिंग सिस्टम इस बार जनरेट किया है। चुनाव के चलते जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 119 मोबाइल वेन तैनात की है। ऐसे में सभी का लाइव लोकेशन अभय कमांड सेंटर पर रहेगा। और अभय कमांड सेंटर पर तैनात टीम मॉनिटरिंग करेगी।