धौलपुर : मतदान दलों को पारदर्शी चुनाव कराने का जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया संदेश
धौलपुर : मतदान दलों को पारदर्शी चुनाव कराने का जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिया संदेश
लोकसभा आम चुनाव में नियुक्त मतदान अधिकारियों के महाराणा स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण में अब तक 712 पीठासीन अधिकारी और 752 प्रथम मतदान अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी ने मतदान केंद्रों के साथ होम वोटिंग, पोस्टल बैलेट फैसिलिटेशन केंद्रों पर कार्यरत मतदान अधिकारियों के साथ निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिकों से चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी संपन्न कराने हेतु संवेदनशीलता के साथ कार्य करने को कहा।जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों पर नियुक्त मतदान दल के प्रत्येक सदस्य को अपना पहचान पत्र लगाने के साथ मतदान अभिकर्ताओं को भी पहचान पत्र जारी करने और मतदान अभिकर्ताओं की संचलन शीट का संधारण करने को कहा। उन्होंने मतदान केंद्र पर उपस्थित वीडियोग्राफर, माइक्रो ऑब्जर्वर आदि को भी अपनी पहचान हेतु परिचय पत्र लगाने तथा मतदान केंद्र पर आने वाले सभी अधिकारियों से विजिट शीट को भरवाने हेतु पीठासीन अधिकारी को निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र पर आने वाली किसी समस्या या शंका निवारण हेतु उनकी सहायता हेतु नियुक्त विभिन्न अधिकारियों से संपर्क करने को कहा। उन्होंने प्रशिक्षण प्रकोष्ठ में नियुक्त प्रशिक्षकों और उपस्थिति काउंटर सदस्यों से मतदान दलों द्वारा प्रशिक्षण उपस्थिति के समय पीठासीन अधिकारियों और प्रथम मतदान अधिकारियों की ईमेल लिखवाने के निर्देश दिए, जिससे मतदान दलों के पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारी द्वारा अपनी लोकेशन मोबाइल में ऑन करने पर उनकी मतदान केंद्र पर रवानगी के समय स्थिति ट्रेस की जा सके।जिला निर्वाचन अधिकारी ने इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट से वोटिंग करने वाले मतदान अधिकारियों द्वारा वोट डालते समय सामान्य मतदाता की तरह अपना फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाने और अमिट स्याही लगाने के साथ वोटिंग कराने के पीठासीन अधिकारियों को निर्देश भी दिए।