कांग्रेस पार्टी सिर्फ विकास की बात करती हैं- राहुल गाँधी
कांग्रेस पार्टी सिर्फ विकास की बात करती हैं- राहुल गाँधी
जोधपुर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उचियारडा के समर्थन में आज फलोदी में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस विषाल जन सभा में बडी तादाद में ग्रामीणजन एवं कांग्रेसी मौजूद थे। इस जनसभा को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने संबोधित किया।जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय गौड़ ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि हमारी सरकार आएगी तो हम तीस लाख सरकारी नौकरी युवाओं को देंगे। महिलाओं को सरकारी नौकरी में पचास प्रतिषत आरक्षण दिया जाएगा। जो आषा कार्यकर्ता है और आंगनवाडी में काम करती है उनकी आमदनी दुगुनी कर देंगे। सरकार और पीएसयू मंे ठेकेदारी में प्रथा बंद होगी। लोगों को स्थाई नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की दो सौ सबसे बडी कंपनियों के मालिक और सीनियर मैनेजमंेट में पिछडे वर्ग के लोग नहीं है। मोदी ने इन कपंनियों के 16 लाख करोड रू माफ किए है। हिन्दुस्तान के पच्चीस तीन अमीर लोगों का इतना पैसा माफ कर जितना चौबीस साल तक मनरेगा के जरिये मजदूरों को मिलता।उन्होंने कहा कि जितना पैसा मोदी ने अरब पतियों को दिया है चुनाव जीतने के बाद हम गरीब पिछडो आदिवासियों दलितों को देंगे। लोग कहते है कि इससे आदत बिगडेगी लेकिन कोई यह बताए कि जब मोदी अमीरों के पैसे माफ करते है तो उनकी आदत नहीं बिगडती क्या। मेरे दिमाग में 16 लाख करोड का नम्बर है । मै उसे देखकर चल रहा हू्रं।उन्होंने कहा कि मैं किसानों से कहना चाहता हूं कि जैसे ही हमारी सरकार आएगी हम कानूनी एमएसपी आपके लिए बना देंगे।
राहुल गांधी ने कहा नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था मैं भ्रश्टाचार मिटाना चाहता हूं और इलेक्टोरल बॉन्डस स्कीम लाए । इस स्कीम में बीजेपी को हजारों करोड रू उ़़द्योगपतियो ने दिए मोदी जी ने स्कीम कैसी बनाई जो स्कीम में पैसा देगा उसका नाम किसी को मालूम नहीं होना चाहिए। कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट कहता है कि यह स्कीम गैर कानूनी है। इसे केन्सल कर देना चाहिए। जिन उद्योगपतियों ने नरेन्द्र मोदी जी बीजेपी को पैसा दिए उनके नाम पब्लिक के सामने रख देना चाहिए। जब लिस्ट निकली तो उसमें तारीख भी थी कि इस दिन इस उद्योगपति ने बीजेपी को पैसे दिए। हमने देखा कि कौन कौन सी डेट को इनका पैसा मिला। पता लगता है कि सडक का बडा ठेका एक उद्योगपति को मिलता है। उसके पांच दस दिन बाद उद्योगपति हजारो करोड रू मोदी और बीजेपी को दे देते है। हर उद्योगपति के सामने डेट है। दो तरीके से ये पैसे ले रहे है। एक तरीका सडक डिफेंस आदि का कान्टरेक्ट देते है और कुछ ही दिन बाद उद्योगपति इनको पैसा दे देता है। दूसरा तरीका ये सीबीआई ईडी का केस लगाते हैं उद्योगपति इनको पैसा देता है और फिर केस गायब हो जाता है। इन्टरनेषनल लेवल पर हफतेबाजी चल रही है। एक्सटॉरसन चल रहा है है और उसका नाम इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम है। नरेन्द मोदी जी ने भ्रश्टाचार की मोनोपॉली खोल रखी है। देष में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार इलेक्टोरल बान्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री और बीजेपी कर रही है।
करणसिह मेरा छोटा भाईः गहलोत
जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने कहा कि करणसिंह उचियारडा मेरा छोटा भाई है। हम सबको इनको जीताना है।इस दौरान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रधावा,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, बायतु विधायक हरिश चौधरी, विधायकपूर्व मंत्री महेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद, पूर्व विधायक किशनाराम बिश्नोई, विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व सभापति नगरपरिषद प्रकाश छगाणी,पू्र्व मंत्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी, महापोर कुंती देवड़ा ,पाली विधायक भीमराज भाटी, राजसिको पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार, पूर्व मंत्री रमेश बोराना,पूर्व विधायक महेंद्र विशनोई,उम्मैद सिंह राठौड़,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुम्भ सिंह पातावत, सुरसागर विधायक प्रत्याशी शहजाद खान,युवा कांग्रेस के रोहित छंगाणी, जेसलमैर नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष उम्मैद सिंह तंवर,नगर परिषद सभापति पन्ना लाल व्यास, उपसभापति सलीम नागौरी, बाप ब्लॉक अध्यक्ष केशु राम, फलौदी ब्लॉक अध्यक्ष इलमद्दीन, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अधिवक्ता श्रीगोपाल व्यास, फलोदी प्रधान हाजी उम्मरददीन, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब खान, जिला परिषद सदस्य रेशमाराम बिश्नोई, पूर्व प्रधान माणक मेघवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब खान, युवा कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष कासम खान, जिला परिषद सदस्य दिलेर सिंह भाटी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश बिश्नोई, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष देवाराम सियाग, बाप ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहम्मद जाहिर, बापिणी ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप चौधरी, लोहावट ब्लॉक अध्यक्ष पुखराज मेघवाल, बापिणी प्रधान बस्तीराम मेघवाल, उप प्रधान मांगीलाल कड़वासरा, आऊं मंडल दिनेश मेघवाल, देणोक मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह मायला, शैतान सिंह नगर मंडल अध्यक्ष इशाक मांगलिया, पूर्व सरपंच रामचद्र मदेरणा, सरपंच संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह केरला, केश कला बोर्ड पूर्व सदस्य आनंद प्रकाश सैन , महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय लक्ष्मी पटेल, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष योगेश कच्छावा,देहात अध्यक्ष पुखराज देवराया,इससे पहले सुबह जालोरी गेंट ईदगाह पर जाकर मुस्लिम भाइयों को दी ईद की बधाई ईद की नमाज के बाद ईदगाह में सभी को मुबारकबाद दी।