आईटी विभाग विधानसभा बाड़ी बसेड़ी की संयुक्त बैठक B.S गार्डन में आयोजित हुई  

 आईटी विभाग विधानसभा बाड़ी बसेड़ी की संयुक्त बैठक B.S गार्डन में आयोजित हुई  

आज को भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय बाड़ी पर भाजपा आईटी विभाग की विधानसभा बाड़ी बसेड़ी की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि जिला संयोजक पवन त्यागी एवं विशिष्ट अतिथि बिजौली मंडल अध्यक्ष रामवीर जी रहे हैं बैठक की अध्यक्षता बाड़ी विधानसभा संयोजक ऋषभ भारद्वाज ने की जिसमें मुख्य अतिथि पवन त्यागी जी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए आईटी विभाग की रणनीतियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया बैठक में जिला सहसंयोजक हेमेंद्र सिंह परमार विधानसभा धौलपुर हरिओम त्यागी मंडल संयोजक बाड़ी नीरज गौड़ सह संयोजक रवि मुदगल जारगा मंडल सहसंयोजक राजू परमार सरमथुरा मंडल संयोजक दीपक सोनी सह संयोजक प्रवेश झा, शुभम परमार, रविंद्र गुर्जर, मंडल अध्यक्ष कंचनपुर रामप्रसाद गोस्वामी, विस्तारक बसेड़ी गजेंद्र चौधरी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे विधानसभा सहसंयोजक शिप्रा गर्ग ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।