जोधपुर : मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया आह्वान - निर्वाचन जागरुकता के लिए करें अपने हुनर का इस्तेमाल  

जोधपुर : मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया आह्वान - निर्वाचन जागरुकता के लिए करें अपने हुनर का इस्तेमाल  

जोधपुर : मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया आह्वान - निर्वाचन जागरुकता के लिए करें अपने हुनर का इस्तेमाल 

जोधपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदान तिथि 26 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी डॉ धीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । बैठक में जोधपुर संसदीय क्षेत्र के कैफ़े/ रेस्टॉरेंट्स के ओनर्स व सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर उपस्थित रहे। डॉ.धीरज कुमार सिंह ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य ज़िले के युवा वर्ग को लोकतंत्र में भाग लेने के महत्व को समझाने व अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित करना है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में सोशल मीडिया के बढ़ते चलन को देखते हुए इस चुनाव में निर्वाचन विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी के मद्देनजर उन्होंने सभी कंटेंट क्रिएटर और इंफ्लूएंसर को आह्वान किया कि अपने-अपने प्रचार-प्रसार माध्यमों का उपयोग करते हुए जिले के युवाओं, महिलाओं, पहली बार मतदान करने वालों, विशेष योग्यजनों आदि को उनके मताधिकारों एवं मतदान प्रक्रिया से अवगत करवाएं। 

मतदान दिवस पर रहेगा हैप्पी ऑवर वोटिंग

डॉ धीरज ने बैठक में उपस्थित सभी कैफ़े व रेस्टोरेंट ओनर्स से मतदान जागरूकता में ज़्यादा से ज़्यादा सहभागिता निभाने की अपील की व युवा वोटर को ज़्यादा से ज़्यादा मतदान के महापर्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए विस्तार से चर्चा की । युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आगामी 26 अप्रैल(मतदान दिवस) के दिन प्रातः 7.00 बजे से 10.00 बजे तक हैप्पी ऑवर वोटिंग जैसे नवाचार करने के सुझाव दिये गये साथ ही वोट के इंक मार्क दिखाने पर छूट, मुफ्त बेवरेज या ब्रांडिंग इत्यादि करने के भी कई सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई ।