सनसिटी स्पोर्ट्स शूटिंग अकैडमी के शूटर्स ने जीते पदक  

सनसिटी स्पोर्ट्स शूटिंग अकैडमी के शूटर्स ने जीते पदक  

सनसिटी स्पोर्ट्स शूटिंग अकैडमी के शूटर्स ने जीते पदक 

हाल ही में आयोजित साउथ वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप जो की 02 ज़नवरी से 07 ज़नवरी तक कुरुक्षेत्र युनिवर्सिटी हरियाणा में आयोजित हुई जिसमें सनसिटी स्पोर्ट्स शूटिंग अकैडमी के शूटर् संदीप बिश्नोई ने 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में 400 में से 387 स्कोर करके रजत पदक जीता ।

इसी के साथ एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में अकैडमी के शूटर्स संदीप बिश्नोई , केसर सिंह भाटी एवं आर्यमन सिंह राठौर ने स्वर्ण पदक जीता। इन शूटर्स ने जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक हासिल किए ।जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय ने शूटिंग प्रतियोगिता में पहली बार पदक हासिल किए ।

सभी मेडल विजेता खिलाड़ियों का जोधपुर पहुँचने पर अकैडमी के शूटर्स ने शानदार स्वागत किया व अकैडमी के कोच सतपाल सिंह राठौर व JNVU स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ अमन सिंह सिसोदिया ने विजेता खिलाड़ियों और उनके माता पिता को शुभकामनाएँ दी और आगे आने वाले यूनिवर्सिटी नेशनल चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।