सीकर : 67वी राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबाल खेलकूद प्रतियोगिता 17 वर्ष में भाग लेने के लिए राज्य दल पिपराली सीकर से रवाना
सीकर : 67वी राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबाल खेलकूद प्रतियोगिता 17 वर्ष में भाग लेने के लिए राज्य दल पिपराली सीकर से रवाना
सीकर 28 अक्टूबर। 67वी राष्ट्रीय विद्यालय बॉलीवॉल 17 वर्ष छात्र वर्ग का राजस्थान का दल श्रीनगर के लिए शनिवार को शहीद सरफूदीन राउमावि पिपराली सीकर से रवाना हुआ। राजस्थान राज्य की टीम में सीकर जिले से 3 खिलाडी भाग ले रहे है। प्रतियोगिता श्रीनगर में 31 अक्टूबर 2023 से 4 नवम्बर 2023 तक आयोजित होगी। राजस्थान टीम में कप्तानी लोकेश,लोकेश, सौरभ, सनी, निखिल, मोनिस, अमन रजा, सोयल, अभिषेक, रोबिन , सौरभ, लक्की यादव,हर्ष चौधरी खिलाडी भाग लेंगे। टीम को रवानगी के समय ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने खिलाडियों व प्रशिक्षकों को फूलमाला पहनाकर शुभकामानाओं के साथ रवानगी दी।