वैभव के लिए एक मंच पर आए गहलोत-बेनीवाल
वैभव के लिए एक मंच पर आए गहलोत-बेनीवाल
हनुमान बोले- जिनके लिए वोट नहीं मांगा, समझ लेना वे धोखेबाज हैं
जालोर के भीनमाल में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंच पर मौजूद रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल।नागौर से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के समर्थन में सभा की। वैभव के लिए दोनों नेता एक मंच पर आए। बेनीवाल ने वैभव के लिए वोट मांगते हुए दावा किया वे हर जगह राजस्थान में वोट मांगने नहीं जा रहे हैं।