धौलपुर : सामान्य पर्यवेक्षक ने किया एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण
धौलपुर : सामान्य पर्यवेक्षक ने किया एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण
सामान्य पर्यवेक्षक एम हरि जवाहरलाल ने सोमवार को सूचना केन्द्र कार्यालय में संचालित एकीकृत नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया। एकीकृत नियंत्रण कक्ष में सी-विजिल, जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष, सोशल मीडिया नियंत्रण कक्ष और मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति-एमसीएमसी प्रकोष्ठ का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने ने जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम में शिकायत समाधान तंत्र के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एमसीएमसी प्रकोष्ठ के विभिन्न प्रबन्धों तथा कार्यकलापों के बारे में जानकारी ली और प्रकोष्ठ से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने फेक न्यूज, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी समाचारों एवं उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे प्रचार खर्च की मॉनिटरिंग एवं संधारण के संबंध में व्यापक निगरानी हेतु निर्देश दिया। इस अवसर पर एमसीएमसी प्रकोष्ठ प्रभारी सहायक निदेशक राजकुमार मीणा ने प्रकोष्ठ की तमाम गतिविधियों पर बिन्दुवार जानकारी दी और विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन कराया।