जोधपुर : स्वीप टीम द्वारा युवाओं को प्रश्नोत्तरी,संकल्प पत्र , शपथ ,पौधरोपण द्वारा दिया मतदान हेतु जागरूकता का संदेश
जोधपुर : स्वीप टीम द्वारा युवाओं को प्रश्नोत्तरी,संकल्प पत्र , शपथ ,पौधरोपण द्वारा दिया मतदान हेतु जागरूकता का संदेश
जोधपुर लोकसभा आमचुनाव 2024 में जिले भर में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।जोधपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वीप सह प्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित ने बताया की सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं ए डी एम प्रथम जोधपुर प्रहलाद सहाय नागा के निर्देशन में स्वीप प्रभारी पेमाराम पूनियां , सहप्रभारी केसर सिंह राजपुरोहित की सक्रिय भागीदारी से शुक्रवार को रातानाडा स्थित धाकड़ कॉन्सेप्ट संस्थान में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। आर टी एस पेमाराम पुनिया ने कहा कि लोकसभा में जोधपुर में अधिक से अधिक मतदान हो यही एक मात्र लक्ष्य है ,निर्वाचन कार्यालय का , जोधपुर स्वीप टीम का और इस हेतु ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। केसर सिंह राजपुरोहित ने मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए वोटर के लिए मददगार विभिन्न एप्प जैसे, वोटर हेतु वोटर हेल्पलाइन एप्प, के वाइ सी , सी विजिल, सक्षम आदि के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।राजपुरोहित ने बताया कि जागरूक नागरिक की पहचान यह है कि वो सब जरूरी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करता है।जिला स्वीप टीम के इन्द्रविक्रम सिंह चौहान , धाकड़ कॉन्सेप्ट संस्थान के मैनेजर राकेश सांखला के सानिध्य के स्टाफ की उपस्थिति में राजपुरोहित ने सभी विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलवाई।कार्यक्रम के अंत मे विद्यार्थियों हेतु मतदाता जागरूकता प्रश्नोत्तरी का आयोजन स्वीप टीम द्वारा किया गया।इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ से मतदान से सबंधित संकल्प पत्र भी भरवाए गए। वही स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज डॉ पदमचंद बीमल कंवर गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी रोड के बूथ संख्या 145 में मतदान वाटिका विकसित करते हुए पौधरोपण कार्य विद्यार्थियों, स्टॉफ व प्रधानाचार्य मीनाक्षी बारहठ, व्याख्याता थानाराम के सानिध्य में किया गया।स्वीप टीम के माणक देवासी, बगदु खान ,महेंद्र चौधरी, अनुपाल सिंह , राजेश गोदारा, महेंद्र की सक्रिय सहभागिता से विद्यार्थियों व स्टाफ को मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलवाई गई।