दूदू : जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित
दूदू : जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित
दूदू जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने लोकसभा के आम चुनाव के दृष्टिगत जिले की राजस्व सीमा में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने एवं कानून व्यवस्था, लोकशांति बनाये रखने के लिए जिले के वैध शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों के शस्त्र जमा करने के कार्य की समीक्षा की।इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि जिले में सभी लाईसेंसी हथियारों को जमा किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि 6 अनुज्ञापत्रधारियों के द्वारा शस्त्र जमा कराने से छुट देने के लिए आवेदन किया गया था, जिनको नियमानुसार छुट प्रदान की गई है।