दूदू : जिला कलक्टर ने किया मौजमाबाद तहसील के उन्नत कृषि फार्म का निरीक्षण
दूदू : जिला कलक्टर ने किया मौजमाबाद तहसील के उन्नत कृषि फार्म का निरीक्षण
*प्रगतिशील किसानों से कृषि संबंधी योजनाओं पर की चर्चा*
दूदू : जिला कलक्टर श्री हनुमान मल ढाका ने गुरुवार शाम को मौजमाबाद तहसील के भैराणा में उन्नत कृषि फार्म का अवलोकन कर प्रगतिशील किसानों द्वारा किये गए नवाचारों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला कलक्टर श्री ढाका ने रुद्र शिवम डेयरी एवं अवाना जैविक फार्म का अवलोकन किया और कृषि कार्य में बारिश के पानी को संरक्षित रखने के लिए फार्म पोंड की उपयोगिता,फसल प्रबंधन,बूंद-बूंद सिंचाई व्यवस्था,बागवानी एवं पशुपालन कार्यों की गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा प्रगतिशील किसानों से कृषि व उद्यानिकी विकास की योजनाओं के संबंध में चर्चा की। इस दौरान जिला कलक्टर ने किसानों को कृषि व उद्यानिकी विभाग की योजनाओं के माध्यम से वर्षा जल संग्रहण करने के लिए फार्म पोंड बनाने, उन्नत कृषि के लिए तकनीक का उपयोग करने तथा ग्रीन हाउस व पॉली हाउस गतिविधियों से बागवानी कार्य करने,अतिरिक्त आय के लिए पशुपालन व डेयरी कार्य करने के संबंध में चर्चा कर सुझाव दिये। इस दौरान मौजमाबाद उपखंड अधिकारी बलवीर सिंह, तहसीलदार अनुराग यादव सहित सभी संबंधित अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।