नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया सुरक्षा घेरा तोड़ा, हवा में गन लहराई और प्लेन में घुस गया अटक गईं 160 यात्रियों की सांसें

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया सुरक्षा घेरा तोड़ा, हवा में गन लहराई और प्लेन में घुस गया अटक गईं 160 यात्रियों की सांसें

नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया सुरक्षा घेरा तोड़ा, हवा में गन लहराई और प्लेन में घुस गया अटक गईं 160 यात्रियों की सांसें

ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के नजदीक एवलॉन एयरपोर्ट पर गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ कि एक विमान के 160 यात्रियों की सांसें अटक गईं. दरअसल, एक युवा यहां एयरपोर्ट पर खड़े एक विमान में शॉटगन लहराते हुए चढ़ गया. यात्रियों और क्रू मेंबर्स ने मिलकर उस पर काबू पाया. फिलहाल उस युवा को हिरासत में रखा गया है. 

जेटस्टार का एक विमान गुरुवार दोपहर को एवलॉन एयरपोर्ट से सिडनी के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार था. इस विमान में 160 यात्री थे. टेक ऑफ करने के चंद मिनट पहले एक 17 वर्षीय युवा एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी घेरा तोड़ते हुए प्लेन की ओर भागने लगा. वह प्लेन की सीढ़ियों तक पहुंच गया. यहीं पर तीन यात्रियों ने मिलकर उसे पटक दिया. इस घटना के जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उसमें यह युवा फ्लोरोसेंट कलर का जैकेट पहने हुए नजर आ रहा है. जैसे ही यह युवा प्लेन की ओर बढ़ता है तो उसे एक यात्री द्वारा रोका जाता है. इसके बाद ग्राउंड क्रू और अन्य यात्री भी उसे पकड़ने के लिए दौड़ते हैं. वीडियो में ग्राउंड क्रू का एक सदस्य और पायलट इस संदिग्ध द्वारा ले जाए जा रहे औजारों से भरे एक यूटिलिटी बेल्ट को हटाते हुए भी नजर आते हैं. पायलट को किशोर से गन छीनते हुए भी देखा गया. 

पुलिस ने क्या बताया:

विक्टोरिया पुलिस ने इस घटना पर ज्यादा जानकारी देते हुए बताया है कि 17 वर्षीय युवा को हिरासत में लिया गया है. यह शख्स बालारेट इलाके का रहने वाला है. उस पर आठ आरोप लगाए गए हैं. इनमें विमान पर अवैध रूप से नियंत्रण करना, फ्लाइट की सुरक्षा को खतरे में डालना और बम की अफवाह फैलाना शामिल है. संदिग्ध को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक माइकल रीड ने बताया कि स्थानीय पुलिस आतंकवाद निरोधी पुलिस के संपर्क में है, लेकिन अभी मकसद का पता लगाना जल्दबाजी होगी. उन्होंने संदिग्ध को काबू करने वालों की बहादुरी की सराहना की और यह भी कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह घटना यात्रियों के लिए बहुत भयावह रही होगी।