राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु-गृहमंत्री शाह ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु-गृहमंत्री शाह ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी
राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु-गृहमंत्री शाह ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी
सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148वां जयंती के अवसर राष्ट्रति द्रौपदी मूर्मु ने श्रद्धांजलि दी है। वहीं पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी सरदार पटेल को याद किया और रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गृहमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता के धागे में पिरोकर भारत का मानचित्र बनाने का काम किया है।
2014 से मनाया जा रहा एकता दिवस
2014 में बीजेपी के सत्ता संभालने के बाद से 31 अक्टूबर को एकता दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद अंग्रेजों ने भारत को खंड-खंड करके छोड़ दिया था। उस वक्त 550 रियासते थीं और सरदार पटेल ने सभी को एक सूत्र में बांधने का काम किया और बृहद भारत का मानचित्र तैयार किया गया। गृहमंत्री ने कहा कि सभी नागरिकों से 2047 तक दुनिया के सभी क्षेत्रों में राष्ट्र को शीर्ष स्थान पर रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कहा कि सरदार पटेल की वजह से ही आज हमारा भारत है। उनके अविस्मरणीय योगदान के कारण ही कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पूरा देश एक है। सरदार पटेल की दूरदर्शिता के बिना यह संभव नहीं हो पाता।
पीएम मोदी ने कहा- देश आपका ऋणी है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया पहुंचे सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती के मौके पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि की है। इसके बाद परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में पीएम मोदी हिस्सा लिया है। इसके बाद वे कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि हम उनका ऋण जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। भारत को एकसूत्र में बांधने का काम सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया था।