पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृत्ताधिकारियों की क्राइम मीटिंग लेकर की लंबित प्रकरणों की समीक्षा, नये कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृत्ताधिकारियों की क्राइम मीटिंग लेकर की लंबित प्रकरणों की समीक्षा, नये कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान ने जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं वृत्ताधिकारियों की क्राइम मीटिंग लेकर की लंबित प्रकरणों की समीक्षा, नये कानूनों के बेहतर क्रियान्वयन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

आज पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान ने कार्यालय पुलिस अधीक्षक में जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों, पुलिस उप अधीक्षकों की अपराध गोष्ठी ली। पुलिस अधीक्षक ने विशेषकर आगामी स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में पुलिस व्यवस्था, पेंडिंग प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, अपराध पर नियंत्रण, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कराने के निर्देश दिए। इस दौरान पिछले वर्षों की तुलना में जिले में अपराध प्रबंधन एवं इन्हें रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। गंभीर प्रकृति के अपराधों को शीघ्र खुलासा करने, पुलिस आगामी स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों एवं न्यायालय से घोषित स्थाई वारंटीयों की गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान देकर थानों के माध्यम से अधिक कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। जिले में महिला अत्याचार व कमजोर वर्ग के खिलाफ अपराधों में कमी लाने एवं‌ नये कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में और अधिक बेहतर प्रयास करने पर जोर दिया गया है। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ बाडी श्री कमल कुमार जांगिड़, वृताधिकारी वृत्त धौलपुर श्री मुनेश मीणा, वृताधिकारी वृत्त मनियां श्री राजेश वर्मा, वृताधिकारी वृत्त सैंपऊ श्री अनूप सिंह, वृताधिकारी वृत्त बाड़ी श्री महेन्द्र कुमार व वृताधिकारी वृत्त सरमथुरा श्री नरेन्द्र मीणा उपस्थित रहें|