रीवा : सेमारिया मे पत्रकार भी असुरक्षित,लगातार तीसरी बार हुआ हमला, कैमरा भी छिन लिया गया
रीवा: सेमारिया मे पत्रकार भी असुरक्षित,लगातार तीसरी बार हुआ हमला, कैमरा भी छिन लिया गया
आज दिनांक 4 नवंबर को सेमरिया विधानसभा के धौचट गाँव में रीवा ज़िले के पत्रकार से मारपीट की गई और उनका कैमरा छीन लिया गया।
रीवा शहर के पत्रकार रामानन्द पांडेय जो विराट 24 के नाम से अपना न्यूज़ चैनल चलाते हैं । विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र वो अपनी टीम के साथ लोगों के विचारों को जानने के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग करने सेमरिया विधानसभा गये हुए थे । इस विधानसभा के धौचट गाँव में जब वो लोगो से बात कर रहे थे तभी वहाँ पर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा उनके साथ छीना झपटी के साथ मारपीट की गई साथ ही रिपोर्टिंग करने से रोका गया एवं कैमरामैन के साथ अभद्रता करते हुए उनका कैमरा छीन लिया गया। जब वहाँ आम जनता बीच बचाव करने आयी तो उनके साथ भी अभद्रता की गई।ज्ञात हो पूर्व मे भी रामानन्द पांडेय पर 2 बार हमला किया गया था और उनकी गाड़ी तोड़ दी गई थी जिसकी वो रिपोर्ट थाने में दर्जन करवा चुके हैं फिर भी उनके ऊपर हो रहे हमले नहीं रुक रहे ।