सिमडेगा : पुलिस कस्टडी में सिपाही की आत्महत्या मामले की जांच शुरू
सिमडेगा : पुलिस कस्टडी में सिपाही की आत्महत्या मामले की जांच शुरू
सिमडेगा: पुलिस कस्टडी में सिपाही की आत्महत्या मामले में जांच शुरू हो गयी है। दरअसल गुरुवार की रात को जवान सत्यजीत कच्छप ने कोलिबेरा थाने में खुद को गोली मार ली थी। जवान को बाइक से हुई टक्कर के बाद फायरिंग करने के मामले में कोलेबिरा पुलिस अपने साथ थाने लेकर आयी थी। पुलिस कस्टडी में खुद को गोली मार लेने की घटना की जांच के लिए डीआईजी अनूप बिरथरे और सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार कोलेबिरा थाना पहुंचे थे।
मीडिया से बातची में DIG अनूप बिरथरे ने बताया कि 1 नवंबर की शाम जवान सत्यजीत कच्छप बिना छुट्टी लिए और बिना बताए बैरक से हथियार लेकर अपने गृह निवास इटकी चला गया था। 2 नवंबर घर से चार पहिया वाहन लेकर सत्यजीत लौट रहा था। इसी दौरान इसी क्रम में लसिया के समीप सड़क किनारे खड़े लसिया निवासी रमेश साहू और जितेंद्र साहू को कार से ठोकर मार दी और भागने लगा।
जिसके बाद विवाद बढ़ गया। कुछ लोगों ने पीछा कर कार को रोका। जिसके बाद हुए झगड़े में सत्यजीत ने हवाई फायरिंग कर दी। जवान सत्यजीत कच्छप भी कार को वहीं पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। जंगल की ओर जाकर जवान की खोजबीन करने लगे, काफी खोजबीन के बाद जवान उनके हाथ लगा, पुलिस उसे लेकर अपने साथ लेकर थाना पहुंची थी। गुरुवार की रात करीब 8:15 बजे कोलेबिरा थाना परिसर में ही पुलिस जवान सत्यजीत कच्छप ने खुद को गोली मार ली थी।