गौरी पुत्र बलवंत सिंह को चोरी के मामले में दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
गौरी पुत्र बलवंत सिंह को चोरी के मामले में दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर : फिरोजपुर के डीआईजी रणजीत सिंह, फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ के दिशा निर्देशों पर एसपी, एसपीडी प्रदीप संधू, डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना देहाती सुखविंद्र सिंह बराड़ द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते सदर थाना के प्रभारी जसविंद्र सिंह बराड़, एएसआई सुरेश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने 2022 में चोरी के मामले में आरोपी गौरी पुत्र बलवंत सिंह वासी चननखेड़ा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। उसे अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। जिसे आज रिमांड के पश्चात अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश पारित किये। गौरी के खिलाफ अबोहर में भी कई मामले दर्ज थे।