धौलपुर : मानसिक स्वास्थ्य गतिविधियों के तहत जिला पुलिस अधीक्षक ने किया पोस्टर विमोचन

धौलपुर : मानसिक स्वास्थ्य गतिविधियों के तहत जिला पुलिस अधीक्षक ने किया पोस्टर विमोचन
धौलपुर : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिले में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता गतिविधियों की श्रृंखला के तहत मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहना शारीरिक स्वास्थ्य जितना ही आवश्यक है।
आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में तनाव, अवसाद और मानसिक दबाव आम होते जा रहे हैं, ऐसे में मानसिक संतुलन बनाए रखना और समय-समय पर संवाद एवं परामर्श के माध्यम से मन की बात साझा करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे अपने साथियों का मनोबल बढ़ाने तथा कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल बनाए रखने में सहयोग करें।
कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. सुमित मित्तल ने ने भी तनाव प्रबंधन, योग, ध्यान और आत्मसंवाद के महत्व पर जानकारी दी। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मिथकों को दूर करते हुए समय पर चिकित्सकीय सलाह लेने की जरूरत पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि किशोरों एवं युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य हेतु सकारात्मक संवाद और सहयोगात्मक वातावरण निर्मित करना बेहद आवश्यक है। आत्महत्या एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है, जिसके दूरगामी सामाजिक, आर्थिक एवं भावनात्मक असर पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के प्रति धारणा में बदलाव कार्यवाही हेतु विभाग द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है साथ ही
विभाग द्वारा तत्काल परामर्श सेवाओं के लिए प्रभावी रूप से टोल फ्री हैल्पलाइन सेवा 14416 या 188-89-14416 का संचालन भी किया जा रहा है। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुनेश मीणा, आरएसी डिस्पेंसरी चिकित्सा अधिकारी डॉ परमेश पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।