सरपंच के पति की हत्याकांड में आरोपी की पत्नी व मां काबू में

सरपंच के पति की हत्याकांड में आरोपी की पत्नी व मां काबू में - बाकी की आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा, छापेमारी जारी : एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़

अबोहर : गांव कल्लरखेड़ा में नाली के विवाद को लेकर सरपंच पूनम रानी के पति शंकर लाल को मौत के घाट उतारने के मामले में थाना खुईयांसरवर पुलिस ने मृतक के भाई महेंद्रपाल पुत्र मोती राम वासी कल्लरखेड़ा के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 18, 20.2.2025 बीएनएस 103, 351 (3), 161 (2), 25, 27, 54 आर्म्स एक्ट के तहत मनोज कुमार पुत्र राये बहादुर, मनोज कुमार की पत्नी स्नेहा, माता सरोज रानी, राजिंद्र कुमार पुत्र कुंदन लाल, मोहन लाल पुत्र ठाकर राम, मनोज के पिता बहादुर राये, नरेंद्र कुमार पुत्र तुलसी राम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि इस मामले में स्नेहा पत्नी मनोज कुमार, सरोज रानी पत्नी राये बहादुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर बाकी आरोपियों के बारे में जानकारी ली जायेगी। फरार आरोपियोंा को काबू करने के लिए छापेमारी जारी है।