गढ़वा : मूर्ति विसर्जन में देशी कट्टा लहराना पड़ा भारी, युवक कट्टा के साथ गिरफ्तार
गढ़वा : मूर्ति विसर्जन में देशी कट्टा लहराना पड़ा भारी, युवक कट्टा के साथ गिरफ्तार
गढ़वा : दिनांक 30 अक्टूबर दिन सोमवार को मेराल पुलिस को सूचना मिला की मूर्ति विसर्जन के दिन दिनांक 25 अक्टूबर दिन बुधवार के रात्रि में मेराल थाना अंतर्गत ग्राम अकलवानी टोला सेमरदोहरी में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान सुबोध राम(24 वर्ष) पिता रामप्यारे राम नाम का व्यक्ति देशी कट्टा (0.315 बोर के) लहराते हुए डांस करने की सूचना प्राप्त हुई ।
जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा के नेतृत्व मे टीम गठित कर जांच आरम्भ किया गया। जांचो उपरान्त मामला सही पाने पर मामला में शामिल अभियुक्त सुबोध राम और संकेत कुमार रवि (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
गठित छापमारी दल में मेराल थाना प्रभारी नितीश कुमार, पु.अ.नि. सुरजीत चौधरी, संजय हेम्ब्रम, स.अ.नि. आशीर्वाद महतो,संतोष कुमार, हव. जीतेन्द्र कुमार रजक, आ.-735 अरविंद कुमार दुबे शामिल थें ।
*वही जिला अंतर्गत दूसरा मामला रंका थाना से*
दिनांक 30अक्टूबर को संध्या करीब 6 बजे थाना प्रभारी रंका को गुप्त सूचना मिली की ग्राम अनहर में एक बाइक से तीन संदिग्ध लोग हथियार के साथ घूम रहे हैं । सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर ग्राम अनहर में भेजा गया । जहाँ गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल से एक देशी लोडेड पिस्टल चार गोली भरा हुआ,एक मैगजीन, एक खोखा,दो एंड्राइड मोबाईल एवं एक बाइक के साथ तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पूछताछ के क्रम में पाया गया की अभियुक्त राजेश यादव के विरुद्ध विजयनगर चौकी (छ.ग.)में पूर्व से लूट का कांड दर्ज है। जिसमें कुछ साक्षीगण ग्राम अनहर के हैं, वही साक्षीगण को डराने- धमकाने एवं गवाही देने से रोकने के लिए राजेश यादव अपने दो अन्य साथियों के साथ हथियार लेकर ग्राम अनहर पहुँचा था ।
इस सम्बन्ध में रंका थाना कांड संख्या - 182/23,दिनांक 30.10.2023,धारा - 195(ए)/34 भा.द.वि. एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा गठित छापमारी टीम में अनु.पु.पदा.रंका संतोष कुमार, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा, पु.अ.नि. पिंकू कुमार, विवेक कुमार, हव.कन्हैया यादव, आ.905 भरत कुमार, चालक आरक्षी 755 हरेकृष्णा कुमार शामिल थें ।
उक्त जानकारी कल पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार गढ़वा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गढ़वा DSP एवं पुलिस उपाधीक्षक ने दी।