गर्मी में राहत: नायक एनजीओ ने 160 बच्चों व लोगों को पिलाया गन्ने का रस, बाटीं खुशियां

गर्मी में राहत: नायक एनजीओ ने 160 बच्चों व लोगों को पिलाया गन्ने का रस, बाटीं खुशियां

जयपुर: भीषण गर्मी के इस मौसम में जहां आम लोग धूप से बचने के तरीके ढूंढ रहे हैं, वहीं 'नायक एनजीओ' के संस्थापक अभी नायक और उनकी टीम ने एक सराहनीय पहल करते हुए 160 से अधिक बच्चों और लोगों को ठंडा गन्ने का रस पिलाकर राहत पहुंचाई।

इस अभियान का उद्देश्य था कि समाज के हर वर्ग तक गर्मी में थोड़ी राहत और मुस्कान पहुंचाई जा सके। अभी नायक ने बताया, "हमारा मकसद सिर्फ रस पिलाना नहीं था, बल्कि लोगों के साथ खुशियां बांटना भी था। एक छोटा सा प्रयास भी किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है।"

इस सामाजिक सेवा में अभी नायक के साथ उनकी टीम के सदस्य - अजय शर्मा, नित्या जैन, निशिता, दर्शिता, हिमांशु, सुमित और सोनू ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मिलकर सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर जाकर लोगों को गन्ने का रस पिलाया और उन्हें इस गर्मी में राहत देने की कोशिश की।

यह पहल न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज के हर वर्ग को यह संदेश देती है कि छोटे-छोटे कदम भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

नायक एनजीओ की यह पहल समाज में सकारात्मक सोच और सेवा की भावना को बढ़ावा देती है।