सीए शर्मा एवं सीए न्याति का सीए संस्थान की पब्लिक रिलेशन एवं आईडीटी कमेटी में हुआ मनोनयन  

सीए शर्मा एवं सीए न्याति का सीए संस्थान की पब्लिक रिलेशन एवं आईडीटी कमेटी में हुआ मनोनयन  

सीए शर्मा एवं सीए न्याति का सीए संस्थान की पब्लिक रिलेशन एवं आईडीटी कमेटी में हुआ मनोनयन 

निम्बाहेड़ा। दी इन्स्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ऑफ इंडिया की सेन्ट्रल इंडिया रिजनल कोन्सिल चेयरमेन द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया। जिसमें पब्लिक रिलेशन कमेटी कार्यकारिणी की गठित कमेटी में चित्तौड़गढ़ जिले से सीए नितेश कुमार शर्मा निम्बाहेडा एवं आईडीटी कमेटी में सीए चेतन न्याति चित्तौड़गढ़ को शामिल किया गया हैं।ज्ञातव्य है कि यह कमेटियां समय-समय पर सीए प्रोफेशन के हित में सुझाव एवं विचार प्रदान करती है। चित्तौड़गढ़ जिले के चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस सदस्यों ने दोनों के मनोनय पर बधाईयां देते हुए सीआईआरसी चेयरमैन सीए आकाश बरगोटी एवं सीए लोकेश माहेश्वरी, ट्रेजरर सीआईआरसी का आभार जताया है।