दौसा : अजब-गजब : प्रत्याशी ने अपनी कार को आग लगवाई, फिर फूट-फूटकर रोया, चुनाव में फायदे के लिए रची साजिश; पुलिस ने खोली पोल  

दौसा : अजब-गजब : प्रत्याशी ने अपनी कार को आग लगवाई, फिर फूट-फूटकर रोया, चुनाव में फायदे के लिए रची साजिश; पुलिस ने खोली पोल  

अजब-गजब : प्रत्याशी ने अपनी कार को आग लगवाई, फिर फूट-फूटकर रोया, चुनाव में फायदे के लिए रची साजिश; पुलिस ने खोली पोल  

दोसा : चुनाव में जीत के लिए एक प्रत्याशी ने खुद की कार को आग लगवाई। फिर फूट-फूटकर रोया और शिकायत की कि उस पर हमला किया गया है। यह सब चुनाव में वोटर्स की सहानुभूति जुटाने के लिए किया। अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि चुनाव में पलड़ा हल्का था, इसलिए यह सब किया।

मामला दौसा के महवा विधानसभा क्षेत्र का है। महवा से जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) प्रत्याशी आशुतोष झालानी चुनावी मैदान में हैं। प्रत्याशी ने अपनी संभावित हार देखते हुए खुद पर हमले का नाटक रचा लेकिन मंडावर पुलिस ने प्रत्याशी के ढोंग की पोल खोल दी।रात 12.30 बजे संजय लखेरा ने ईंट-पत्थर मारकर पहले आशुतोष की कार के शीशे तोड़े। इसके बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। आग लगाते ही कार से तेज लपटें उठी, इससे पास खड़े जेजेपी प्रत्याशी आशुतोष झालानी और संजय लखेरा का चेहरा और सिर के बाल झुलस गए।