धौलपुर : पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण
धौलपुर : पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण
महिलाएं बेहतर प्रबंधक, घर परिवार के अलावा अन्य क्षेत्रों में अग्रणी अब लोकतंत्र के महापर्व में निभाएंगी महत्वपूर्ण भूमिका-पर्यवेक्षक
विधान सभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। महाराणा स्कूल धौलपुर में पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में विधान सभा चुनाव सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी इंद्रेश्वर कलिता एवं भोस्कर विलास संदीपन, जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण शिविर का महाराणा स्कूल धौलपुर पहुंचकर जायजा लिया। सामान्य पर्यवेक्षक भोस्कर विलास संदीपन ने मतदान प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं बेहतर प्रबंधक है जो घर परिवार के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी अग्रणीय भूमिका का निर्वहन करती है अतः लोकतंत्र के महापर्व में पूर्ण निष्ठा के साथ अपना दायित्व निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी सफल मतदान को अंजाम देंगे। उन्होंने मैजिक ऑफ डेमोक्रेसी के ऊपर बात करते हुए कहा कि सफल मतदान कराना हम सबका मुख्य ध्येय एवं जिम्मेदारी है। उन्होंने जिले में अलग अलग क्षेत्र में व्यवस्थाओं को देख जिला प्रशासन की सराहना की। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने मतदान प्रशिक्षण कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दलों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त सुनिश्चित किए गए हैं। दिव्यांग वोटर्स के लिए व्हीकल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान दलों के कार्मिक मतदाताओं के प्रति विनम्र व्यवहार रखें। उन्होंने मतदान दलों के कार्मिकों के उत्साह को देखकर कहा कि मैं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होगा इसके लिए मैं आश्वस्त हूं तथा उन्होंने मतदान दलों को शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण शिविर में मतदान दलों के कार्मिकों को आवश्यक रूप से अपनी शंका समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदान विधान सभा क्षेत्र में 8 -8 महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें महिला कर्मचारियों को ही समस्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि महिला कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु पुख्ता बंदोबस्त सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने मतदान दलों के लिए सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के लिए दक्ष प्रशिक्षकों को निर्देश देकर मतदान संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए और भयमुक्त, निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने व्यवहार में निष्पक्षता रखते हुए दायित्व निर्वहन करें। विधान सभा चुनाव सामान्य पर्यवेक्षक आईएएस अधिकारी इंद्रेश्वर कलिता ने भी प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि निर्भीक,निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होकर मतदान कराना हमारा दायित्व एवं नैतिक जिम्मेदारी है।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर,जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मंगल,चुनाव दक्ष प्रशिक्षक सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद थे।
----------