जयपुर : राज्य में नामांकन पत्र भरने का तीसरा दिन
जयपुर : राज्य में नामांकन पत्र भरने का तीसरा दिन
51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए—अब तक 90 उम्मीदवारों ने 106 नामांकन भरे
जयपुर, 1 नवम्बर। राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए बुधवार को नामांकन के तीसरे दिन राज्य में 46 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 51 उम्मीदवारों ने 60 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अब तक प्रदेश में 90 उम्मीदवारों ने 106 नामांकन पत्र भरे हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। उन्होंने कहा कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले इन उम्मीदवारों को सी-1 फॉर्म भरना होगा और अपराध की जानकारी समाचार पत्र व टीवी चैनल्स के माध्यम से तीन बार प्रकाशित-प्रसारित कर सार्वजनिक करनी होगी।
श्री गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्र भरने के लिए 6 नवम्बर तक अब 4 दिन शेष हैं। 5 नवम्बर को रविवार के दिन नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में तीसरे दिन श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, भादरा, बीकानेर पूर्व, डूंगरगढ़, नोखा, सुजानगढ़, मंडावा, नवलगढ़, झोटवाड़ा, आमेर, विद्याधर नगर, सांगानेर, बस्सी, तिजारा, किशनगढ़ बास, थानागाजी, अलवर शहरी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, भरतपुर, नदबई, बसेड़ी, टोडाभीम, बांदीकुई, टोंक, किशनगढ़, डेगाना, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, पोकरण, सिरोही, खेरवाड़ा, वल्लभनगर, डूंगरपुर, घाटोल, कुशलगढ़, बेगूं, निम्बाहेड़ा, राजसमंद, नाथद्वारा, जहाजपुर, सांगोद, कोटा दक्षिण, लाडपुरा और अंता विधानसभा क्षेत्रों में कुल 60 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।