अजमेर : सरस डेयरी भी कर रही है मतदान की अपील दूध पियो स्वाद से, वोट करना याद से
अजमेर : सरस डेयरी भी कर रही है मतदान की अपीलदूध पियो स्वाद से, वोट करना याद से
अजमेर : जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के लिए सरस डेयरी ने भी मतदान की अपील की है। स्वीप प्रकोष्ठ के जिला नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ललित गोयल द्वारा जिले में विभिन्न नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहा है। इस क्रम में अजमेर डेयरी से निकलने वाले दूध के पाउच पर दूध पियो स्वाद से, वोट करना याद से स्लोगन को अंकित कराकर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।