धौलपुर : सामान्य पर्यवेक्षक–व्यय पर्यवेक्षक तथा पुलिस पर्यवेक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक
धौलपुर : सामान्य पर्यवेक्षक–व्यय पर्यवेक्षक तथा पुलिस पर्यवेक्षक ने ली अधिकारियों की बैठक
स्वतंत्र निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव संपादित करने हेतु दिये निर्देश
विधानसभा आम चुनाव में नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक, व्यय पर्यवेक्षक तथा पुलिस पर्यवेक्षक ने संयुक्त रूप से चुनाव में नियुक्त प्रकोष्ठ प्रभारियों तथा कार्मिकों की बैठक लेकर स्वतंत्र निष्पक्ष, भयमुक्त और पारदर्शिता से चुनाव संपादित करवाने हेतु दिशा निर्देश दिये। बैठक के दौरान सामान्य पर्यवेक्षक भोस्कर विलास संदीपन, इन्द्रेश्वर कलिता, व्यय पर्यवेक्षक प्रदीप बिस्वास, पुलिस पर्यवेक्षक सुनीता वी सालुंखे ठाकरे, जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सामान्य पर्यवेक्षक भोस्कर संदीपन ने कहा कि मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जावे जिससे बेहतर रूप से चुनाव सम्पन्न हो और मतदाता इस लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ चढ़ कर भाग ले सके। तथा उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न रहे। मतदान प्रत्येक मतदाता का अधिकार है। कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने चुनाव में पारदर्शिता बनाए रखते हुए निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चैक पोस्ट पर संयुक्त विजिट करने तथा जब्ती आदि की कार्यवाही के संबंध में निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। पुलिस पर्यवेक्षक सुनीता वी सालंुखे ने उन्होंने कहा कि वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ पर जाकर मतदाताओं को भय मुक्त मतदान के लिए आश्वस्त करते हुए उनमें आत्मविश्वास निर्माण करें। विधान सभा वार नाकाबंदी पर अधिकारी स्वयं जाकर निरीक्षण करें। मतदान पूर्व जिले में अवैध शराब की बिक्री तथा परिवहन पर कडी नजर रखें । अवैध शराब के भण्डारन पर कार्यवाही करें। रात्रि गस्त के दौरान भी अधिक चौकसी बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में इंटिमिडेटर को शत प्रतिशत पाबंद करना सुनिश्चित करें। इस दौरान व्यय पयवेक्षक प्रदीप बिस्वास ने कहा कि शराब की बिक्री पर नियमित निगरानी रखी जावे। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि बैंकों के संचालन वाली राशि के आवागमन तथा बैंक खातो में होने वाले संदिग्ध लेन-देन पर कडी नजर रखें। इस दौरान उन्होंने सहायक व्यय पर्यवक्षेक को भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान सामान्य पर्यवेक्षक इन्द्रेश्वर कलिता ने भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने जिले की विधानसभा वार चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उनके द्वारा फ्लाइंग स्क्वाड तथा प्रवर्तन एजेंसी द्वारा की जा रही कार्यवाही से भी अवगत करवाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले में कानून व्यवस्था के लिए किए गए इंतजामात के बारे में जानकारी दी गई। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बाल कृष्ण तिवारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सहित सभी प्रकोष्ठ प्रभारी मौजूद रहे।