जोधपुर : 10 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापिस लिए
जोधपुर : 10 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापिस लिए
जोधपुर, 8 नवम्बर/ विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत जोधपुर जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात बुधवार को 10 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापिस लिये ।
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) ने बताया कि फलौदी विधानसभा क्षेत्र से एनबीजेपी के श्री अमृत लाल, लोहावट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय श्री धन्नी देवी, भोपालगढ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय श्री श्यामलाल, सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय श्री दीपक मंत्री, जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय श्री साजिद खान, सूरसागर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय जुबैदा कादरी, निर्दलीय श्री मोहम्मद अज़हर, निर्दलीय श्री दीदार बक्स, निर्दलीय श्री मोहम्मद सलीम तथा बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय श्री नंदकिशोर ने अपने नामांकन वापिस लिये।