झालावाड़ : व्यय प्रेक्षक देवीरेड्डी स्वप्ना
झालावाड़ : व्यय प्रेक्षक देवीरेड्डी स्वप्न
झालावाड़ : विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईआरएस सुश्री देविरेड्डी स्वप्ना की अध्यक्षता में चुनाव के दौरान निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु सहायक व्यय प्रेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने चारों विधानसभा क्षेत्र डग, झालरापाटन, खानपुर एवं मनोहरथाना के लिए नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सहायक व्यय प्रेक्षक निर्वाचन के दौरान जिला प्रशासन की आंख, कान एवं नाक होते हैं। इसलिए विधानसभा चुनाव को स्वतंत्रता एवं निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के लिए बड़ी सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्य करें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने के लिए व्यय राशि 40 लाख रुपए तक निर्धारित की गई है। किसी भी स्थिति में उम्मीदवार चुनाव के दौरान निर्धारित राशि से अधिक राशि व्यय न कर सके इसके लिए प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा समस्त सहायक व्यय प्रेक्षकों को निर्वाचन के दौरान उनसे संबंधित समस्त कार्यों की जानकारी दी गई। सहायक व्यय प्रेक्षक निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के दिन से अनुलग्नक - ख 18 के तहत कार्य सम्पादन करेंगे एवं लेखा दलों के कार्यों का पर्यवेक्षण कर दैनिक रिपोर्ट व्यय प्रेक्षक को प्रेषित करेंगे। सहायक व्यय प्रेक्षक मीडिया प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय रखेंगे एवं संदेहास्पद पेड न्यूज को जिला स्तरीय एमसीएमसी के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही की मॉनिटरिंग भी करेंगे। इसके अतिरिक्त राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा की जाने वाली सभा व रैलियों की वीडियोग्राफी करवाने एवं शैडो रजिस्टर में समस्त आंकड़े दर्ज करवाने का कार्य करेंगे।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आलोक रंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अतिरिक्त जिला कलक्टर) नरेश कुमार मालव, कोषाधिकारी कपिल देव कासलीवाल, मास्टर टेªनर डॉ. हमीद अहमद, डॉ. हेमन्त शर्मा एवं डॉ. प्रणव देव उपस्थित रहे।