धौलपुर : दूसरे दिन भी विधानसभा क्षेत्र में नही भरा गया नामांकन पत्र

धौलपुर : दूसरे दिन भी विधानसभा क्षेत्र में नही भरा गया नामांकन पत्

  जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव की विधिवत अधिसूचना जारी होने के बाद मंगलवार को सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे दिन एक भी नामांकन पर्चा नहीं भरा गया। नामांकन पत्रा 6 नवम्बर तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये जा सकेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद दूसरे दिन रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष उम्मीदवारों द्वारा चारों विधानसभा क्षेत्रों से एक भी नामांकन पत्रा दाखिल नहीं किये गये। सभी प्रत्याशियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में भली भांत जानकारी लें, ताकि नाम निर्देशन पत्र में कोई त्रुटि न रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि नाम निर्देशन पत्र व शपथ पत्र में कोई भी खाना खाली नहीं छोडा जा सकता।