धौलपुर : ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम रैण्डमाईजेशन सम्पन्न

धौलपुर : ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम रैण्डमाईजेशन सम्पन्न

धौलपुर : ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम रैण्डमाईजेशन संपन्न 

 जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए ईवीएम वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया एवं जिले के 77 बसेड़ी, 78 बाड़ी, 79 धौलपुर एवं 80 राजाखेड़ा विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक अधिकारी को ईवीएम व वीवी पैट मशीने आवंटित की गयी। यह रेण्डमाईजेशन विधानसभा स्तर पर किया गया। रेण्डमाईजेशन प्रक्रिया की सम्पूर्ण वीडियोग्राफी कराई गई। रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया में कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपैट का विधानसभा स्तर पर रेण्डमाईजेशन कराया गया। रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया के बाद सूची डाउनलोड कर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से हस्ताक्षरित कराकर उन्हें सुपुर्द की गई। इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण तिवारी, रिटर्निंग अधिकारी धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी, राजाखेडा तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।